वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।ग्राम पंचायत माताजी की पांडोली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक चामुंडा माता जी के मंदिर पर हुई, बैठक के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल थे, विशिष्ट अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शम्भुलाल प्रजापत थे। बैठक में आजाद पालीवाल ने बताया कि माताजी की पांडोली गांव जो की मां पन्नाधाय की जन्मस्थली है यहां पर राजमन्त्री सुरेंद्र सिंह जाडावत के अथक प्रयासों से और गुर्जर समाज की मांग पर राज्य सरकार ने 4 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पन्नाधाय का पैनोरमा की स्वीकृति की गई है और अगले कुछ दिनों में पैनोरमा निर्माण होगा जो कि गुर्जर समाज और पांडोली और आस पास के ग्रामवासियों के लिए सौगात होगी, राज्य सरकार के बजट और जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी दी गई। और आमजन को इन योजनाओ का लाभ लेने की अपील की इस बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश जायसवाल ने पंचायत अध्यक्ष के लिए गणपत लाल गुर्जर के नाम का प्रस्ताव रखा सभी कार्यकर्ताओ ने हाथ खड़े करके इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया इस पर मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल ने सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष पद पर गणपत गुर्जर को मनोनीत किया इसी प्रकार पंचायत उपाध्यक्ष पद पर, कमलेश ईनाणी व रतन लाल रावत मादल्दा मनोनीत किया मंडल कार्यकारिणी में आशीष जायसवाल, जगदीश गुर्जर,प्रथ्वी राज गुर्जर रतन लाल खटीक को और सोशल मीडिया पंचायत प्रमुख उप सरपंच गोरी लाल गुर्जर, सह प्रमुख शंकर लाल सुथार को मनोनीत किया वरिष्ट कार्यकर्ता गोपी लाल गुर्जर,सुरेश जायसवाल,सुरेश ईनाणी पूर्व सरपंच गोरी लाल गुर्जर को संरक्षक बनाया गया समस्त कार्यकर्ताओ ने इन मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया और उप सरपंच गोरी लाल गुर्जर और ग्राम वासियों द्वारा सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया और स्वागत किया।
नवरतन जीनगर ने बताया कि इस मौके पर बैठक में पर्थु हांकला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन लाल खटीक,गोपाल सालवी, मदन लाल गुर्जर,नारायण रावत, गोपी लाल गुर्जर,भेरू गुर्जर,गोरी शंकर गोस्वामी, चंपा लाल भांभी, रतन लाल,नाना लाल गुर्जर, राजू लाल सालवी, रमेश पूरी गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।