वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। मददगार सोसायटी द्वारा नगर के दिवंगतों की याद में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले मैच में अधिवक्ताओं, दूसरे मैच में पत्रकारगणों के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सोसायटी अध्यक्ष शाकिर खान, फिरोज खान, आसिम खान, जफर उस्ताद, लक्ष्मण भाम्भी, एस एस अग्रवाल, सिराज अहमद, तालिब अहमद, समीर खान ने अतिथिगण वरिष्ठ अभिभाषक संदीप छाजेड, संजय बाबेल, लक्ष्मण सिंह बड़ोली, साजिद खान, फहीम बक्शी, नदीम खान, अब्दुल कलाम, अभय कुमार शर्मा, समद खान, वसीम खान का उपरना ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
क्रांतिकारी गदर 1857 के बक्शी गुलाम मोइयूद्धिन खां को याद कर परिवार जन अधिवक्ता फहीम ख़ान को उपड़ना उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ ही न्याय क्षेत्र में जिला जज रहे शांतिलाल छाजेड को याद करते हुऐ उनके पुत्र अधिवक्ता संदीप छाजेड को शाल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वही शिक्षाविद मधुसूदन राठी को याद करते हुए उनके पुत्र बालमुकुंद राठी को शाल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जेएम जैन, भजन जिज्ञासु, बीएम राठी, तरुण सालेचा, एसएस अग्रवाल, दिलीप बक्शी, मदननाथ सोनीगरा, रियाज ख़ान, आनंद सालेचा, समीर खान, मोईन खान, पप्पू देतवाल का उपरना ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ ही पत्रकारों ने नगर के दिवंगतों की याद में कराए जा रहे मददगार सोसायटी द्वारा अयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना की।
पूर्व पार्षद फिरोज मेव ने बताया कि पहला मैच उदय क्लब निम्बाहेड़ा और डेयरिंग क्लब निम्बाहेड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें उदय क्लब रोमांचक मुकाबले में विजय रहा, उदय क्लब ने पहले खेलते हुए 79 रन बनाए जिसमें शीशपाल ने 24 रन बनाएं। बाद में खेलते हुए डेयरिंग क्लब ने 55 रन पर आउट हो गई। मेन ऑफ द मैच रहे शीशपाल ने 3 विकेट भी लिए। दूसरे मैच में बरखेड़ा नीमच ने एनएफए निम्बाहेड़ा को 8 विकेट से हराया। एनएफए ने पहले खेलते हुए 77 रन बनाएं, बरखेड़ा नीमच ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 80 रन बनाएं। शफीक और तेजस ने 31 – 31 रन बनाएं, अर्जुन 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।वही मैदान में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।