राजीव गाँधी युवा वॉलेन्टियर्स जनहितैषी सरकार व जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच सेतु का कार्य करेंगे- राज्यमंत्री जाडावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजीव गाँधी युवा वॉलेन्टियर्स के चित्तौडगढ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत सुरेन्द्र सिंह जाडावत, अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड ने राजीव गाँधी युवा वॉलेन्टियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेही सरकार प्रदेशभर में राज्य सरकार की समस्त योजनाओं, नीतिगत निर्णयों, संदेश एवं सूचनाओं की शीघ्रता एवं स्पष्टता के साथ लक्षित जनसमूह तक पहुँचाने में निरन्तर प्रयासरत है। बात चाहे स्वास्थ्य की हो या फिर शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, गरीब कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण की, सरकार ने हर वर्ग के कल्याण पर जोर दिया है।
विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक यथा शीघ्र एवं प्रभावी रूप से पहुँचाने के उद्देश्य से राजीव गाँधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्रम की शुरूआत की गई है। इसके तहत युवाओं की ऐसी सशक्त टीम बनाई गई है, जो सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जागरूक करेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से राजीव गाँधी युवा वॉलेन्टियर्स जनहितैषी सरकार व जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच सेतु का कार्य करेंगे।
सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने राजीव गाँधी युवा मित्रों से अपील करी की वें सरकार द्वारा सोपें गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण इमानदारी एवं निष्ठा से करेगें तथा इनके कार्यो की मासिक प्रगती से अवगत कराने हेतु सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी चित्तौडगढ को निर्देशित किया।
डॉ सोनल राज कोठारी, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी चित्तौडगढ द्वारा राजीव गाँधी युवा मित्र इन्टरशिप कार्यक्रम एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विभागीय योजनाओं कि यथा जन्म-मृत्यु, विवाह, जनआधार एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
डॉ मुनेश बैरवा जिला समन्वयक चित्तौडगढ ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में अवगत कराते हुए बजट घोषणा 23-24 में हुए नवीन बीमा कवर के बारे में बताया। श्री मोहित महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (एमएसएमई) के बारे में बताया।
इस अवसर पर अभयपुर संरपच रघुवीर सिंह, जालमपुरा संरपच चरण सिंह, मास्टर ट्रेनर ललित कुमार मीणा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी चित्तौडगढ देवी सिंह सोलंकी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी निम्बाहेडा बाबू लाल बैरवा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बद्री प्रसाद जागेटिया एवं समस्त राजीव गाँधी युवा मित्र आदि उपस्थित रहे।