वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौडगढ।अटल भूजल योजना के तहत ग्राम पंचायत धनेत कलां में के सभी गांव में भूजल विभाग – चितौडगढ एंव अर्पण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम जल सुरक्षा योजना तैयार करने के लिये ग्राम पंचायत व ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ड पंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्थानीय विद्यालय के अध्यापक गण, ए.एन.एम., बिजली विभाग के अधिकारी, गग्रामीण महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रणजीत सिहं भाटी सरपंच महोदय के द्वारा की गई। भूजल विभाग के अधिकारीयों के द्वारा जल बचाव एंव जल महत्व व गिरते भूजल स्तर के विषयों के बारे में चर्चा का गई। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न विभागों भूजल, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पंचायती राज एंव ग्रामीण विकास, जल ग्रहण विकास एंव मृदा संरक्षण, ऊर्जा एंव वानिकी विभाग द्वारा केन्द्रिय एंव राज्य की विभिन्न योजनाओं के आपसी समन्वय के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता से भूजल क्षेत्रों में कुशलतम जल प्रबन्धन को बढ़ावा देने, गिरते भूजल स्तर की दर में रोकथाम करने एंव जन सहभागिता द्वारा भूजल प्रबंधन को मजबूत करना, जन भागीदारी से हर पंचायत के लिए जल सुरक्षा योजना तैसार करना, महिलाओं की भागीदारी हो, कम पानी वाली फसलों को बढावा, बारिश के पानी को इकटठा करना एंव जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाएं छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एंव ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पोईंट द्वारा भूजल पुनर्भरण हो जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई अटल भूजल एंव भूजल विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के समय समय पर कार्यक्रम सोही मिल सके।