वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।क्षेत्र के गंगवाड़ा गांव में एक पंचायती बाड़े के पुराने विवाद को लेकर राजपूत समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों ही पक्षों के करीब 15 महिला पुरुष घायल हो गए इनमें से एक गंभीर घायल को जयपुर व एक गंभीर घायल को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने बौंली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुमलता मीणा ने बताया कि बौंली थाना अंतर्गत गंगवाड़ा गांव में पंचायती बाड़े को लेकर राजपूत समाज के दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष की रेणु कंवर पत्नी राधामोहन ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह रविवार रात्रि को सभी लोग घर पर खाना खा रहे थे तो प्रमोद, नरेंद्र, धनसिंह, बलवीर, वलीला सहित करीब 19 लोग उनके घर पर आए एवं तलवार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए जिसमें से एक गंभीर घायल को जयपुर व 1 को सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है अन्य घायलों को बौंली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सर्किल इंस्पेक्टर कुसुम लता मीणा किसी जांच को लेकर सीकर क्षेत्र में है एवं जांचकर्ता अंबालाल मोबाइल पर जानकारी नहीं दे रहे हैं।