वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सेवा एवं सद्भभावना आयोजनों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सदभावन मंच संरक्षक डॉ इन्द्रेश कुमार के जन्म दिवस पर, सद्भावना मंच परिवार की और से सद्भभाव सप्ताह की कड़ी में आज महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट पेरामेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हुवें केक काटा गया।
राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉ अर्जुन मूंदडा ने बताया की भारतीय सद्भभावना मंच के सद्भभावना सप्ताह के आव्हान की कड़ीं में आओ जड़ो से जुड़े व इंसानियत पर बच्चों के साथ एक परिचर्चा रखी गयी जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने डा इंद्रेश कुमार के देश के लिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता हे व 75 वर्ष की उम्र होते हुवे जम्मू से कन्या कुमारी द्वारका से बंगाल विभिन्न संस्थाओं के मार्फ़त सद्भभावना के कार्यों में लगे हुवे हे एक ईश्वरिय शक्ति ही यह कर सकती है के साथ ही सभी अतिथियों का स्कूल संस्थान व्यवस्थापक उमर फारूक गोरी व तेजस्वी शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण, सुनील ढीलीवाल ने बताया कि इस प्रकार की कार्य शालाए निश्चित ही जन जागरण का कार्य करेगी व आज ज़रूरत ही नैतिकता की अगर हमने अपने जीवन में नैतिकता का अनुसरण कर न केवल अपने आपका बल्कि समाज व राष्ट्र को उन्नत व समृद्ध कर सकते है महावीर इंटरनेशनल के डा सुशील मेहता ने संबोधन में बताया की मंच द्वारा राष्ट्र स्तर पर सेवा व सद्भभावना पखवाड़ा के साथ ही साथ सद्भभाव कार्यकम एक अच्छी पहल है।
सद्भभावना सप्ताह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए डॉ अर्जुन मूँदडा ने अपने उद्भबोदन में कहा की राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना, रखते हुवे अपने मूल सनातन व्यवस्था को अंगीकार कर हम अपनी जड़ो से जुड़ना ही अपने आपमें एक सच्ची इंसानियत की सेवा होगी एवं वतन के लिए बिना जाती धर्म समाज के सेवा की जाये यही हमारा धर्म होना चाहिए व डा इंद्रेश कुमार के त्याग व तपस्या को अंगीकार करते हूवे सद्भभाव कार्यों में लगना चाहिए
चर्चा में उपस्थित बच्चों ने भी अपने अपने विचार रखे।
अंत में स्कूल संस्थान के व्यवस्थापक उमर फारूक गोरी व तेजस्वी शर्मा ने आभार प्रकट किया।