Invalid slider ID or alias.

रोलाहेडा- ऋषिमंगरी- पारोली के ग्रामीणों की अब राह होंगी आसान,  राज्यमंत्री जाड़ावत ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए लागत से बनने वाली सड़क का उदघाटन किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चितौड़गढ़ । नगर विकास न्यास द्वारा 1 करोड़ 30 लाख रुपए लागत के 3 किलोमीटर रोलाहेडा- ऋषिमंगरी- पारोली मुख्य सड़क का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह में ऋषिमंगरी समिति अध्यक्ष लालचंद गुर्जर रोलाहेडा सरपंच गोर्वधनलाल हरीकिशन जाट नयाखेड़ा ने राज्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया।

राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा की क्षेत्र में विकास के कार्य की कोई कमी नहीं आएगी उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा है कि रोलाहेड़ा से ऋषि मगरी तक सड़क पूर्व कांग्रेस शासनकाल में 2012 में कराई किंतु सत्ता बदलने पर वर्तमान विधायक ने वर्क आर्डर जारी होने पर उक्त सड़क को निरस्त करवाई उसे हमारी सरकार आने पर 3 किलोमीटर 1 करोड़ 30 लाख की लागत वाली इस सड़क को यूआईटी से स्वीकृत करा कर आज इसका उद्घाटन किया गया।

नवरतन जीनगर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट पंचायत राज के आजाद पालीवाल पंचायत समिति सदस्य गेंदी बाई जाट सरपंच नीतू मीणा उप सरपंच गोरिलाल गुर्जर महामंत्री लादूलाल पुरबिया पूर्व सरपंच किरणकुमार डांगी ईकाई अध्यक्ष पीरूलाल गवारिया उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस दीनदयाल जाट समाजसेवी जगन्नाथ जाट पूर्व सरपंच गोरिलाल गुर्जर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!