वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र की बाटोदा पुलिस ने रात्रि कालीन दौरानेगस्त नाकाबंदी करते हुए एक पिकअप को गोवंश ले जाते हुए पकड़ा है। बाटोदा थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के आदेशानुसार बाटोदा थाना क्षेत्र में रात्रि कालीन गस्त के समय 2:41 पर बटोदा थाने के सामने से नाकेबंदी की जा रही थी। उस दौरान थाने के एएसआई राय सिंह, कांस्टेबल खुशीराम, यशवंत, चेनसिंह द्वारा गंगापुर सिटी की तरफ से आ रही एक मेटाडोर नंबर एमपी 13 जिए 8३89 रंग सफेद जिस पर त्रिपाल ढका हुआ था उसे गश्ती दल ने चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया इस पर वाहन चालक गश्ती दल को देखकर अपने वाहन को भगा कर ले गया पुलिस गश्ती दल ने वाहन का पीछा किया एवं उसका वाहन का चालक व उसके साथी मोरेल नदी के जंगलों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मेटाडोर वाहन से त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसमें मुंह व हाथ बांधकर करीब 40 गोवंश को ठ्ंसठ्ंस कर भरा हुआ था इन्हें उतारकर पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर दो नर गोवंश की मौत हो गई। पुलिस ने मेटाडोर को जप्त कर आरोपियों मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।