Invalid slider ID or alias.

इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में सावरकर साहित्य सम्मेलन का होगा आगाज, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी करेगी शिरकत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। आगामी दिनों में होने वाले सावरकर साहित्य सम्मेलन आयोजन की तैयारी तैयारियां शुरू कर दी गई है तैयारियों के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ में सावरकर संस्थान के कार्यालय का शुभारंभ सिसोदिया ऑटोमोबाइल शोरूम पर किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभारी राजन वाली ने बताया कि इस निमित्त मुंबई से पधारे सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव आदि ग्रामों बोर्ड के सभापति महाराष्ट्र सरकार रविंद्र माधव साठे मय गणमान्य पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन पूजा-अर्चना के साथ किया गया। साथ ही आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई जिसमें प्रेस वार्ता को संबोधित रविंद्र माधव साठे ने किया उन्होंने बताया की 1 अप्रैल व 2 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय प्रतिनिधि वह राजस्थान के पदाधिकारियों के विचारों का मार्गदर्शन रहेगा। इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्वीकृति मिली हैं सावरकर संस्थान के द्वारा राजस्थान में पहली बार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 12 से भी ज्यादा व्यक्ति भागीदारी होंगे इस सम्मेलन में सावरकर के विचारों की प्रासंगिकता रहेगी।
साथ ही चित्तौड़गढ़ में आयोजन को सफल बनाने को लेकर चित्तौड़गढ़ के व्यवसाई अनिल सिसोदिया को सम्मेलन का संभाग संयोजक व संयोजक के रूप में लोकेश त्रिपाठी, सहसंयोजक रमेश बोरीवाल संभाग महिला संयोजक रश्मि सक्सेना को मनोनीत किया गया साथी चित्तौड़गढ़ के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर विभिन्न समितियों के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व्यवसायियों को लेने का आग्रह किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम को सुनियोजित व भव्य करने के लिए चित्तौड़गढ़ एवम राजस्थान के सभी प्रबुद्ध व सम्मानित जन आज इस उदघाटन समारोह में उपस्थित रहे।राजेश भट्ट मुंबई विजय पारीक प्रदेश संयोजिका जयपुर राधव गर्ग प्रदेश महामंत्री जयपुर उर्मिला जोशी जिलाधक्ष जयपुर ,सुशील शर्मा पूर्व चेयरमैन नगर परिषद चित्तौड़गढ़,श्रवण सिंह राव भाजपा जिला उपाध्यक्ष, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, भाजपा पार्षद हरीश इनानी पूर्व भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष बाबूलाल खटीक, नगर महामंत्री अनिल इन्नाणी अरबन कोप्रेटिव बेंक चेयरमैन इंदर मल सेठिया, रवि विरानी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी,विनोद चापलोत,शेखर शर्मा, पार्षद शिव शर्मा,परमजीत सिंह वधवा,विनीत तिवारी,अनिल मीणा, निलेश नीलमणि,कमलेश मेहता, सुनीता अग्रवाल, अलका यागिनी, मंजू नहाटा,आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!