Invalid slider ID or alias.

कपासन-महाशिवरात्रि पर भोले नाथ का हुआ श्रृंगार, श्रद्धालुओ का दिन भर लगा रहा तांता।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन। समीपवर्ती सुरपुर ग्राम पंचायत के बेड़च बांकली नदी के संगम पर सुरपुर, सुरपुरी, उंदायला की सीमा से सटा हुआ प्रकृति की रमणीयता से ओत प्रोत भगवान शिव महादेव का अदभुत नजारा एवम चमत्कार जन जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है। समेलियां महादेव मन्दिर पर आस पास के क्षेत्र के लोगों का आस्था से जुड़ाव बना रहता है। मन्दिर के पुजारी चेतन गिरी गोस्वामी एवम् मन्दिर विकास सेवा समिति के अध्यक्ष धन राज जाट के अनुसार प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओ द्वारा धार्मिक अनुष्ठान एवम् कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। चमत्कार होने के कारण श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर सेवा प्रसादी का आयोजन करते हैं।

Don`t copy text!