नागौर/मकराना-राज्यपाल ने मकराना की ज्योति को गोल्ड मेडल से नवाजा, ज्योति तुंदवाल को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक।
वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना।शहर के एपेक्स कॉलेज की छात्रा ज्योति तुंदवाल को महामहिम राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। एपेक्स कॉलेज में एमए ड्राइंग एव पेंटिंग की छात्रा ज्योति तुंदवाल जिसने महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर में यूनिवर्सिटीज लेवल पर आयोजित चित्रण एव आलेखन विषय में कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके तहत अजमेर यूनिवर्सिटी प्रांगण में बुधवार कबआयोजित सम्मान समारोह में ज्योति तुंदवाल को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि राज्यपाल द्वारा बालिका ने दूसरी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। छात्रा ज्योति शुरू से मेधावी रहीं है। ज्योति ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक विजेता बनकर अपने परिवार और समाज सहित शिक्षा के क्षेत्र में मार्बल नगरी मकराना का नाम रोशन किया है। अभी वर्तमान में ज्योति विधि कॉलेज अजमेर से एलएलबी कर रहीं है। ज्योति की इस शानदार सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। ज्योति ने इस शानदार सफलता के लिए अपने माता पिता और गुरुजनों और शुभचिंतकों का आभार जताया।