Invalid slider ID or alias.

कपासन-संदल बिल्डकॉन प्रा लि ए ए ठेकेदार ने सुरपुर के समेलिया महादेव मंदिर परिसर को किया खुर्द बूर्द, समिती ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। समीपवर्ती ग्राम पंचायत सुरपुर के समेलिया महादेव मंदिर समिती के अध्यक्ष धन राज जाट एवम् पुजारी चेतन गिरी गोस्वामी ने बताया कि संदल बिल्डकॉन प्रा लि ए ए श्रेणी ठेकेदार जाफर एवम् लाल जी कलाल, प्रभारी अधिकारी मोहन श्याम अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत चित्तौड़गढ़, कार्य निष्पादन ठेकेदार चेतन्य पंवार, भीम सिंह मीणा के निर्देशन में बना बेडच नदी पर बना पुलिया निर्माण कार्य 1294लाख रूपए की लागत से कार्य संपादित होने के समय समेलियां महादेव मंदिर समिती से सशर्त मंदिर परिसर को उपयोग में लिए जाने हेतु सहमति बनी। मंदिर समिती ने महादेव मंदिर परिसर होने वाले खुर्द बूर्द, सौंदर्यमान गार्डन की क्षति पूर्ति को पूर्ण करने पर सहमति बनी। इसके बावजूद ठेकेदार ने मंदिर परिसर की दीवारों को अधूरा छोड़ चारों तरफ गहरी खाईया छोड़ गए जिससे आम जन गिरने, एवम चोरी डकैती का खतरा भी बढ़ गया है। साथ ही ग्राम सुरपुरी में बना शमशान घाट की पूरी छाया को तहस नहस कर दिया। शमशान भूमि में बनी शव दाह स्टैंड को तोड़ गिरा दिया। इसके साथ ही चंपा लाल गाडरी की जमीन को भी खुर्द बुर्द कर छोड़ गए। जिससे चंपा लाल गाडरी को जमीन पर बड़े बड़े गड्डे बन गए हैं। मवेशियों को अपने खेत पर ले जाने एवम परिवार जनों को खेत पर जाने में भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है।
महादेव मंदिर समिती के अध्यक्ष धन राज जाट ने बताया ठेकेदार को 13 करोड़ की लागत से बने पुलिया निर्माण कार्य में लगने वाले पानी की लगभग आठ लाख रुपए की जिम्मेदारी निशुल्क रूप से महादेव मंदिर समिती ने लेकर निभाई। महादेव भक्तों कि भलाई के साथ चोट कर गए ठेकेदार। क्षेत्र में प्रमुख आस्था का केंद्र संगम पर बने महादेव मंदिर में श्रद्धालुओ का नियमित आवागमन बना रहता है। ग्राम पंचायत मुख्यालय से जुड़ने वाले मार्ग होने के कारण विद्यार्थियों के लिए भी खतरे का सबब बना रहता है। क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है साथ ही कटु शब्दों में आस्था के केंद्र पर चोट करने ठेकेदार की निंदा करते हैं।
इस दौरान वार्ड पंच शंकर सिंह चारण, पुर्व वार्ड पंच सुशील कुमार जैन, पुर्व वार्ड पंच हजारी लाल गुर्जर, सुरेश चन्द्र जाट, मंदिर समिती के अध्यक्ष धन राज जाट, पृथ्वी सिंह चारण, चंपा लाल गाडरी, कैलाश गिरी गोस्वामी, रोहित गिरी गोस्वामी, सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक महानुभावों, जन प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया। ठेकेदार द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Don`t copy text!