वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल डूंगला में बुधवार को एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी में प्रधानाचार्य भूपेंद्र रेगर ने बताया कि ग्वार को एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्षिक उत्सव मनाने के साथ ही कई निर्णय पारित किए गए। जिसमें विद्यालय की चारदीवारी को लेकर विशेष चर्चा की गई चारदीवारी का निर्माण भामाशाह के माध्यम से कराया जाएगा।
विद्यालय में भामाशाह को आमंत्रित करने के लिए लिस्ट बनाई गई। प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जिन अध्यापकों को विद्यालय विकास कोष के माध्य्म से पैसा देते हुए रख रखा है उनका कार्यकाल 28 फरवरी माह होगा। यह पारित किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों ही पार्टी के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
ग्राम के गणमान्य नागरिक, भामाशाह, अभिभावक को ही आमंत्रित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार रेगर, कल्पना लसोड़, विभा गांग, दीपक धींग, दुर्गेश शर्मा, अश्विन दक, कल्पना वर्मा, नवीन सामर, प्रधान बगदी बाई, ममता कंवर, विद्यार्थी प्रतिनिधि सुश्री देवयानी उपस्थित थे।