प्रजापत परिवार पिराणा द्वारा माता एलवा बहन मानकर मायरा रस्म अदा कर अपना फर्ज निभाया। मायरा भर एक अनूठी पहल पेश की।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।गीता देवी मोहनलाल प्रजापत एवं सकूं बाई राधेश्याम प्रजापत भगवती बाई लक्ष्मण प्रजापत एवं रामलाल प्रजापत परिवार पिराना के द्वारा माता एलवा को बहिन मानकर मायरा रस्म अदा की।
एलवा माता विकास समिति के अध्यक्ष नारायणलाल व्यास ने बताया कि प्रजापत परिवार द्वारा माता एलवा को बहिन मानकर मायरा भरने की रस्म अदा करने का निमंत्रण दिया जिसको विकास समिति के सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान कर रस्म अदा करने का न्योता दिया इसी क्रम में परिवार द्वारा बाजे गाजे के साथ मंदिर स्थान पर पहुंचे मंदिर विकास समिति द्वारा मायरा परिवार को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर रुपया नारियल देकर स्वागत किया। प्रजापत परिवार ने ठाठ बाट से मायरे की रस्म अदा की, मायरे मैं परिवार द्वारा माता जी को पोने दो तोले कि सोने की चेन कीमती वेश एवं पूरा श्रंगार भेट किया गया साथ ही पुजारी परिवार को भी वेश भेट किया।
एलवा माता विकास समिति की कार्यकारिणी द्वारा प्रजापत परिवार को केसरिया भात खिलाकर रस्म संपन्न की।
इस अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष नारायण लाल व्यास, उपाध्यक्ष ऊकार लाल व्यास, मंत्री नाथु लाल खंडेलवाल, महामंत्री सोहन लाल मेनारिया, श्यामलाल पुष्करना, सदस्य शंकर लाल अहीर, पूरण अहीर, सुरेश कुमार भाकल, सवाई लाल व्यास, जगपाल सिंह दुर्गा खेड़ा, सुशीला बाई खटीक, मदन तेली आदि उपस्थित रहे।