वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ़।जिला चित्तौडगढ़ के उपखण्ड मुख्यालय चित्तौडगढ हेतु 06, राशमी हेतु 02 बडीसादडी हेतु 03, गंगरार हेतु 04, निम्बाहेडा हेतु 03 डूगंला हेतु 01 एवं बेगू हेतु 03 कुल 22 दस्तावेज लेखको के रिक्त पदों के संबंध में दिनांक 05.02.2023 (रविवार) को परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुल 90 अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किये, नियत परीक्षा दिनांक को 84 अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया तथा 06 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उर्त्तीण परीक्षार्थी की वरीयता सूची दिनांक 13.02.2023 को जारी की गई जिसकी सूची जिला कार्यालय, संबंधित उपखण्ड कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय चित्तौडगढ़ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। दस्तावेज लेखको हेतु पूर्व में वर्ष 2012 में परीक्षा आयोजित की गई अब 10 वर्षा के पश्चात परीक्षा आयोजित कर नये अनुज्ञा पत्र जारी किये गये है। नये अनुज्ञा पत्र जारी होने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा आम जन को भी अपने दस्तावेज लिखवाने हेतु नये लेखको के रूप में अतिरिक्त विकल्प मिलेगें। लिखित परीक्षा पंजीयन अधिनियम, मुद्रांक अधिनियम एवं लेख्य पत्रो के ड्राफ्ट्स विषयंक आधारित थी। उक्त परीक्षा श्री अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला पंजीयक एवं जिला कलक्टर, के मार्गदर्शन में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये परीक्षा आयोजित करवाई गई।