वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना।राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता दीपक मान्डन के मार्गदर्शन में भाटीपुरा कॉलोनी वासियों के साथ लक्षित समूह चर्चा कर सीवर कनेक्शन आवेदन की जानकारी दी गई। इस दौरान कैप में आरयुआईडीपी के बीएल गोठवाल ने बताया की सीवर कनेक्शन आवेदन के लिए आधार कार्ड की फोटो प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, पानी या बिजली का बिल, बैंक पासबुक की फोटो प्रति, घरेलू कनेक्शन हेतु शुल्क 510 रुपए जमा करवा कर रसीद प्राप्त करे। साथ ही बताया कि सीवर लाइन में आपके घर के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम के पानी को जोडा जायेगा तथा इस गंदे पानी को शोधन संयंत्र द्वारा शोधित कर कृषि कार्य हेतु उपयोग में लिया जाएगा। एसओटी सदस्य पायल, राधा, रोहिणी ने परियोजना में सहयोग की अपील की।