वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डूंगला स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में 13 फरवरी को एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन सोमवार को किया गया।
जानकारी में सहायक अभियंता डीके मीणा द्वारा बताया गया कि आयोजित शिविर में सभी श्रेणी के विधुत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया था की 13 फरवरी 2023 सोमवार को कार्यालय सहायक अभियंता पवस अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डूंगला में एमनेस्टी स्कीम योजना के तहत ब्याज व पेनल्टी में छूट हेतु विशेष केम्प का आयोजन किया जावेगा। जिसमे 31 दिसम्बर 2022 तक कटे हुए घरेलू व अन्य कनेक्शन तथा कृषि के चालू व् कटे हुए कनेक्शनों की बकाया राशि पर ब्याज व पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जावेगी। साथ ही विधुत बिल एवं वीसीआर प्रकरण से सम्बंधित सभी प्रकार की शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा । इसी संदर्भ बिजली से संबंधित प्रकरणों के निवारण के लिए काश्तकार सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचा । डीके मीणा ने बताया कि टोटल 16 केस निपटाए गए। विद्युत निगम के 4 लाख 22 हजार 687 बकाया चल रहे थे। जिसमे से 3 लाख 12 हजार 458 रूपये जमा हुए। काश्तकारों को ₹1लाख 10हजार 229 की रिबेट दी गई।