Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-धमाणा में एक व्यक्ति की चाकु मारकर हत्या के मामले में वांछित छः आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। कपासन थाना क्षेत्र के धमाणा गांव में 4 फरवरी को रज्जाक पुत्र शफी मोहम्मद की चाकू लगने से मौत हो जाने के मामले में कपासन थाना पुलिस ने वांछित छः और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 4 फरवरी को कपासन के धमाणा गांव में मारपीट के दौरान बीच बचाव में आये धमाणा निवासी 55 वर्षीय रज्जाक पुत्र शफी मोहम्मद की चाकू लगने के मामले में कपासन थाना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। वृत्ताधिकारी कपासन गीता चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन, राशमी, भोपालसागर व आकोला के पुलिस जाप्ता द्वारा अलग अलग टीमो का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। मामले में पूर्व में 6 फरवरी को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह व पुलिस टीम द्वारा लगातार एफआईआर में नामजद वांछित आरोपियों व अन्य आरोपियों की धरपकड हेतु दबिश दी गई, परम्परागत पुलिसींग, मुखबिरी व तकनिकी अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये व काॅल डिटेल व टावर डाटा प्राप्त कर मोबाईल नम्बरो का विश्लेषण किया गया। आरोपी लोकेश, श्रवण माली व ललित उर्फ लक्ष्मण वारदात के बाद अहमदाबाद व आंधप्रदेश की तरफ चले गये जिनका टीम द्वारा लगातार पिछा कर तीनो आरोपियों को डिटेन किया गया एवं शेष आरोपियों कालुराम रेगर, शिवलाल रेगर व आकाश रावत के घटना के बाद उदयपुर की तरफ भाग जाने से तकनीकी रूप व मुखबीर सुचना से लगातार पिछा कर सभी वांछित आरोपियों लोकेश माली, श्रवण माली, ललित उर्फ लक्ष्मण माली, कालुराम रेगर, शिवलाल रेगर व आकाश रावत को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफतार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत करवा कर आरोपियों से गहन पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!