आप जिला कॉर्डिंनेटर अनिल सुखवाल बोले इस बार पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे अडानी मामले में भाजपा प्रदेश कार्यालय का आज होगा घेराव।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान में आम बजट घोषणा पर आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिला कोऑर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने गहलोत सरकार पर पलटवार करते हुए बजट 2023 को जलेबी रेस की संज्ञा दी है उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता के सामने चासनी से भरी एक जलेबी को ऊंचा लटका दिया है जो कि जनता के मुंह तक पहुंचने वाली है नहीं। अभियंता ने कहा कि ऐसे में जब राजस्थान में 3 माह बाद आचार संहिता लगने वाली है जलेबी जैसे बजट की घोषणा किया जाना पूरी तरह से थोथी साबित हो रही है गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए अभियंता सुखवाल ने कहा कि जनता ने आपको पूरे 5 साल के लिए चुना था और वोट दिए थे लेकिन 3 माह के लिए ऐसी घोषणा किया जाना पूरी तरह से बेमानी साबित हो रही है उधर दूसरी तरफ जयपुर में आज चित्तौड़गढ़ से पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में अडानी मामले के खिलाफ राजस्थान भाजपा कार्यालय का घेराव कर रहे है। आज प्रदेश कार्यालय से सभी कार्यकर्ता प्रदर्शन के साथ निकलेंगे और भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे और मोदी सरकार से सवाल रखेंगे कि अडानी मामले पर मोदी सरकार अब तक क्यों मौन है क्यों मोदी सरकार सीबीआई को जांच के आदेश नहीं दे पा रही है आखिर मोदी अडानी के रिश्ते को क्या नाम दिया जाए आदि मामलो पर आप भाजपा का घेराव करेगी।