वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। इन दिनों शादी ब्याह के सीजन में विश्व विख्यात दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में नवविवाहित जोड़े माता के दरबार में जोड़े की धोक लगाने पहुंच रहे हैं। माता जी के भक्तों द्वारा मन्नत मांगने पर मन्नत पूरी होने पर प्रसादी के कार्यक्रम भी हो रहे हैं।
रविवार के चलते चित्तौड़गढ़ आसपास के स्थानीय लोग एवं एवं पर्यटक की भीड़ देखने को मिली। शादी के चलते हजारों की संख्या में लोग कालिका माता मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते दिखाई दिए।
किला पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस उप निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि शादी समारोह का सीजन चल रहा है। इस कारण विवाह संपन्न होने पर परिजन नवविवाहित जोड़ों को लेकर धोक लगाकर खुशहाली की कामना को लेकर पहुंच रहे हैं।रविवार का दिन होने के चलते और अफीम किसान भी पहुंच रहे हैं। कालिका माता से अच्छी फ़सल कि मांग कर अफीम की लोआई चिराई की शुरुआत से पहले मनौती मांग रहे हैं। अवकाश के चलते बड़ी संख्या मे पर्यटक भी पहुंचे।