Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-अनियंत्रित होकर तेल टैंकर पलटा खाद्य तेल लूटने की मची लोगों में होड़।

 

वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेडा।

भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र से गुजर रहा शाहपुरा भीलवाड़ा मेगा हाईवे रोड पर बनेड़ा में घाटी के आगे शनिवार को एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। तेल से भरे टैंकर के पलटने से उसमें भरा खाद्य तेल काफी मात्रा में सड़क पर बहने लगा। घटना की सूचना मिलने पर काफी तादाद में ग्रामीण लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। और तेल टैंकर से बह रहे खाद्य तेल को लूटने की लोगों में होड़ सी मच गई। हर कोई शख्स तेल को लेने के लिए घरों से जो भी बर्तन हाथ में आया वहीं लेकर तेल टैंकर के पास तेल लेने पहुंच गए। इस दौरान हाईवे पर कई बार जाम की स्थिति भी बन गई। घटना की सूचना मिलने पर बनेड़ा थाना पुलिस जाब्ता मय मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बनेड़ा पुलिस ने हाईवे से टैंकर को हटाने का प्रयास कर यातायात को सुचारू कराया।

Don`t copy text!