राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शालादर्पण पोर्टल पर जनआधार प्रमाणीकरण के लिये शिक्षकों को दिये जा रहे नोटिस के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शाला दर्पण पोर्टल पर जनआधार प्रमाणीकरण कार्य को लेकर शिक्षकों को हो रही परेशानियों एवं दिये गये नोटिस को पुनः प्रत्याहारित किये जाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश सभाध्यक्ष अरविन्द व्यास व जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त कलेक्टर गितेश श्री मालवीय को दिये ज्ञापन में बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के शालादर्पण पर जनआधार प्रमाणीकरण का कार्य शिक्षकों से करवाया जा रहा है जिसमें अभिभावकों को बार-बार कहने पर भी इस कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही इसके सुधार में ई-मित्र पर भी दिक्कत आती रहती है जिससे यह कार्य बार बार अपडेशन कराने के बावजूद पूर्ण नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य व उच्च अधिकारी नियत समय में पूरा करने का दबाव बना रहे हैं, बेगूं ब्लाॅक सहित अन्य जगहों पर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिये जा रहे हैं जिससे शिक्षकों के मानसिक रूप से परेशान होने के साथ ही शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इस कार्य में तकनीकी दिक्कत व अभिभावकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। क्योंकि ई-मित्र में हो रहे खर्च के कारण अभिभावक डीबीटी जनरेट से प्राप्त होने वाली 200 रुपये की राशि लेने में भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। उक्त समस्याओं के चलते शिक्षकों पर दबाव नहीं बनाया जाने तथा जिले में जिन शिक्षकों को नोटिस दिये गये हैं उन्हें पुनः प्रत्यार्पित किये जाने की मांग की गई। अन्यथा शिक्षक संघ को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ उपशाखा अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राणावत सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।