गुनेर बांध के नवीनिकरण व केनाल का जीर्णोद्वार के लिए करीब 46 लाख के कार्य का राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया शिलान्यास।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुरा में गुनेर बांध के नवीनिकरण व केनाल का जीर्णोद्वार के लिए 45 लाख 70 हजार रूपए के कार्य का शिलान्यास राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत ने किया।
घाटा क्षेत्र में गुनेर बांध के नवीनीकरण का शिलान्यास राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं अन्य अतिथियों में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट विजयपुर मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी ब्लॉक महामंत्री बंशीलाल मुंदड़ा पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र भट्ट इकाई अध्यक्ष भोलीराम धाकड सरपंच अमरपुरा देवकन्या धाकड़ समाजसेवी चुन्नीलाल गुर्जर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा है की ग्राम पंचायत अमरपुरा में चंबल परियोजना योजना में 17 करोड़ 4 लाख की राशि खर्च होगी, विद्युत विभाग से मिलने वाले लाभ में कृषि उपभोक्ताओ के 256 लाभान्वितो को 5 लाख 96 हजार रूपए एवं घेरलू उपभोक्ताओ के 340 लाभान्वितो के 2 लाख 74 हजार रूपए राशि का लाभ प्राप्त हो रहा है सिंचाई विभाग द्वारा इस बांध के अलावा 4 करोड़ 23 लाख रुपए मोडिया महादेव लघु सिंचाई परियोजना की नहर के पर के खर्च होंगे, खेता खेड़ा कर्मा खेड़ा एवं गुनेर तालाब की पाल एवं मरम्मत में 28 लाख, सड़क निर्माण में रास्यामंगरी से खेता खेड़ा की 1 किलोमीटर की सड़क पर पीडब्ल्यूडी द्वारा 45 लाख, संपर्क सड़क रास्यामंगरी के 27 लाख, माणकपूरा एस सेमलिया की सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा 80 लाख, डीएमएफटी मद से 2 कक्षा कक्ष मय बरमादा छत मरम्मत खेल स्टेडियम सहित 3 कार्यों के 80 लाख, शिक्षा नवीन प्राथमिक विद्यालय एकीकरण से मुक्त कल्याणपुरा व माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत रामावी पालछा, चिकित्सा में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण रावत का तालाब के लिए 30 लाख मंजूर कराए है, सहकारी बैंक 455 लाभान्वीतो के कर्ज माफी में 2 करोड़ 43 लाख 26 हजार रुपए भूमि विकास बैंक के 93 हजार 843 रुपए का ऋण माफ हुए है, पेंशन योजना में 964 लाभार्थी हो रहा है राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए है जनता को विकास के रफ्तार की गति बनाए रखने के लिए 2023 में सरकार रिपीट करने के लक्ष्य को लेकर आगामी विधानसभा चुनावों में लग जाना चाहिए।
इस बांध के नवीनीकरण से चित्तौड़गढ़ विधानसभा के विजयपुर घाटा एवं आसपास के क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा किसानों की सिंचाई सुविधा को दुरस्त करने के लिए जल संसाधन मंत गुनेर बांध और नहर के नवीनीकरण के से उक्त कार्य से किसानो को फसल उत्पादन करने में फायदा होगा तथा विजयपुर,अभयपुर,अमरपुरा, रास्या मंगरी आदि क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होंगी कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।