Invalid slider ID or alias.

कपासन/शनिमाहाराज-पंचायत कार्यालय का अज्ञात व्यक्ति ने तोडा ताला।

वीरधरा न्युज।शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। उचानार खुर्द पंचायत कार्यालय में रविवार रात को अज्ञात बदमाश ने दस हजार नगदी सहित लैपटॉप और एलईडी चुरा ले गए इसके साथ ही ई मित्र की मशीन और अलमारियों में तोड़फोड़ की और अलमारियों में रखा सारा रिकॉर्ड बिखरे दिया चोरी का सुबह कार्यालय खुलने से पहले चला।
ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी भंवर लाल जाट ने बताया कि रात को अज्ञात बदमाश ने पंचायत आफिस के पिछे वाली खिड़की तौड कर अन्दर प्रवेश किया और परिसर के मुख्य कार्यालय कक्ष सहित पटवार कक्ष के ताले तोड़े डालें और सार रिकॉर्ड बिखरे दिए और एक अलमारी में पड़े दस हजार नगदी एक लैपटॉप 32 इंची एलईडी चुरा कर ले गए इस दौरान ने आफिस में लगी ई मित्र की मशीन को भी तोड़फोड़ कर दिया सारा सामान बिखेर दिया पंचायत कार्यालय गांव से दूर होने से सुबह एकाएक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई सोमवार 8‌बजे बाद जब सरपंच पति शंकर लाल जाट उधर से निकल रहें तो उन्होंने कार्यलाय का ताला टुटा देखकर ग्राम विकास अधिकारी को सुचना देकर बुलाया अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है।

Don`t copy text!