Invalid slider ID or alias.

डूंगला-चिकारड़ा में माघ शुक्ला पूर्णिमा के अवसर पर हुआ होली का रोपण।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डूंगला। चिकारड़ा कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में माघ शुक्ला पूर्णिमा के अवसर पर होली का रोपण हुआ।

जानकारी में माधव लाल जाट द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा सहित उपखण्ड क्षेत्र मे रविवार को पंच पटेलों के सानिध्य में विधि विधान से होली रोपण का कार्य किया गया। चिकारड़ा के बस स्टैंड पर धर्म मतानुसार पंडित के द्वारा शुभ मुहूर्त में होली का रोपण किया गया। उपखंड में भी शुभ मुहूर्त में होली का दहन हेतु रोपण किया गया। पूर्व सरपंच शंकर लाल जाट द्वारा बताया गया कि शास्त्रों की माने तो होली दहन से 1 माह पूर्व इसका रोपण करना शास्त्र संवत है। उनके द्वारा बताया गया कि का दहन को लेकर विभिन्न दंत कथाएं लागू है। शास्त्र सम्मत मान्यता के अनुसार होलिका दहन की कथा के अनुसार प्रह्लाद जोकि हिरण्यकश्यप का पुत्र था। जो की राक्षस प्रजाति का था। लेकिन प्रह्लाद भगवान में गहरी आस्था रखता था। हिरण्यकश्यप को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी। जिसको लेकर भक्त प्रहलाद को कई यातनाएं दी गई। लेकिन प्रहलाद का मन भगवान से विचलित नहीं हुआ। इससे खफा होकर हिरण्यकश्यप ने अपनी बहिन होलिका को आदेश दिया की वह प्रहलाद को गोद में बैठाकर आग मे जलाकर भस्म करदे। हिरण्यकश्यप को पता था कि उसकी बहन होलिका को वरदान है कि वह आग में नहीं जलेगी। इस बात को लेकर होलिका ने अपने भाई की बात को मान कर भक्त प्रहलाद को लेकर आग मे बैठ गई । लेकिन प्रहलाद भगवान का भक्त था भगवान की कृपा से प्रहलाद का बाल बाका नही हुआ और वरदान के बावजूद होलिका आग में जलकर भस्म हो गई। इसी उपलक्ष में फाल्गुन माह की पूर्णिमा के अवसर पर होली दहन किया जाता है।

होली का रोपण के मौके पर ग्राम के पंच पटेलों में रामेश्वरलाल जाट, माधव लाल जाट, कालू लाल जाट, जमनालाल टेलर, भैरू दास वैष्णव जेतपुरा, रामेश्वर लाल जाट, रतन लाल जाट, शंकर लाल जाट भूतपूर्व सरपंच, नारायण लाल जाट के साथ कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!