Invalid slider ID or alias.

गंगरार-धोबी समाज के अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण समारोह में किया कार्यकारिणी का विस्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। मेवाड़ मारवाड़ मेरूठा धोबी समाज संस्थान, मातृकुण्डिया के अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह समाज के वरिष्ठजन गोदुलाल जाटल, भंवर बिलवाल, मोहनलाल चुण्डावत, गिरधारी लाल बासरवाल, बंशीलाल मरमट, जमनालाल मरमट के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर मातृकुण्डिया पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी शम्भुलाल रजक द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश चन्द्र निन्दरवाल, सुवाणा को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का विकास कोई भी अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता है, सभी व्यक्तियों का सहयोग आवश्यक है।जिसके लिए सबसे बड़ी ताकत कलम की होती है तथा अपनी ताकत को बढ़ाने के लिये अपने बच्चों के हाथ में कलम देवे ओर उनकी शिक्षा के लिये हर संभव प्रयास करें। जो बच्चे आज पढ़ लेंगे उनको भविष्य में कहीं भी ठोकर नहीं खानी पड़ेगी। समाज के संभाग चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमन्द, उदयपुर अध्यक्ष कैलाश चन्द्र निन्दरवाल के शपथ ग्रहण के पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें संरक्षक मण्डल में मोहनलाल चुण्डावत विजयपुर, गोदुलाल जाटल भीलवाड़ा, जमनालाल मरमट अमरगढ़, बंशीलाल मरमट उदयपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण बासरवाल चित्तौडगढ़, उपाध्यक्ष भगवतीलाल कुरड़ासिया खरताणा, कालुलाल कांकरवाल मोही, विक्रम सेरागरिया पाली, महामंत्री ओमप्रकाश जाटल भीलवाड़ा, महासचिव बन्टी बिलवाल गंगरार, सहसचिव मदनलाल बोहरा कांकरोली, कोषाध्यक्ष भंवरलाल कोटवाल, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र बिलवाल को मनोनित किया गया। साथ ही प्रचार मंत्री, खेलकूद प्रभारी, सलाहकार मंत्री, संगठन मंत्री, आयोजन मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, मिडीया प्रभारी, विधिक सलाहकार का भी गठन कर कार्यभार सोंपा गया।
समाज की महिलाओं द्वारा भगवान लक्ष्मीनारायण मन्दिर पर भजन किर्तन किये गये।
अध्यक्ष कैलाश चन्द्र ने संभाग स्तरीय युवा को भी प्रोत्साहित करते हुये युवा अध्यक्ष सुनिल रजक चित्तौडगढ़, युवा महामंत्री सुनिल राजरवाल राजसमन्द, युवा सचिव गोपाल जाटल
भीलवाड़ा व सह सचिव शांतिलाल निंदरवाल चित्तौडगढ़, को मनोनित किया। अध्यक्ष निंदरवाल द्वारा आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि समाज में जल्द ही समाज के सहयोग से संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Don`t copy text!