वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
शंभूपुरा। क्षेत्र में विद्युत संबंधी कार्य के दौरान पोल के टूटने से मजदूर की मौत हो गई। इस घटना से विद्युत निगम में हड़कंप मच गया और उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर परिवार के साथ समाज के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। समाज के लोगों ने बिना आर्थिक सहायता पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया ऐसे में निगम अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को बुलाया गया है। आर्थिक सहायता के बाद ही परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार शंभूपुरा थाना अंतर्गत नया खेड़ा गांव में यह हादसा हुआ जहां ठेकेदार बस्ती निवासी बंशीलाल पंड्या के जरिए किसी को विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा था। खड़ी बावड़ी निवासी 50 वर्षीय अमरा पुत्र रोड़ा भील एक अन्य मजदूर के साथ कनेक्शन देने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था इस दौरान अचानक पुल टूट गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर आज शंभूपुरा पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। मृतक के पुत्र नारायण द्वारा रिपोर्ट दी गई। इस बीच परिवार के साथ बड़ी संख्या में भील समाज के लोग भी पहुंच गए। विद्युत निगम के अधिकारी भी आए। ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचा जिसे लेकर समाज के लोगों में आक्रोश नजर आया। उनका कहना था कि जब तक आर्थिक सहायता नहीं मिल जाती, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। ऐसे में पुलिस और निगम अधिकारी भी ठेकेदार का इंतजार करते नजर आए।
भील समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल के अनुसार मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और वही परिवार का पालन पोषण कर रहा था ऐसे में उसे आर्थिक सहायता देना जरूरी है। हम ठेकेदार से सम्पर्क कर रहे हैं लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा है। आर्थिक सहायता के बिना पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।
ठेकेदार और परिजनों के बिच आर्थिक सहायक की सहमति के बाद पुलिस ने पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा।