आदित्य सीमेंट प्लांट में वरिष्ठ कारखाना निरीक्षक द्वारा सिलिकोसिस बीमारी के खतरे व नियंत्रण के उपाय पर प्रशिक्षण दिया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट प्लांट में सिलिकोसिस बीमारी के खतरे व उसके नियंत्रण के उपाय पर वरिष्ठ कारखाना निरीक्षक पवन कुमार गोयल द्वारा कर्मचारियों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया, जिसमें लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों ने वरिष्ठ कारखाना निरीक्षक पवन कुमार गोयल का आभार जताया।
इस दौरान आदित्य सीमेंट प्लांट के मानव संसाधन के फंक्शन हेड रुचिर मेहता और कर्मचारी संबंधित विभाग प्रमुख शरद सिंह और सुरक्षा विभाग के प्रमुख कोंडीबा भोंसले आदि मौजूद रहे।