वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने गुरूवार को विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान गंभीरी नदी के बहाव क्षेत्र एवं नाले पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।
विधायक आक्या ने चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य से बह रही गंभीरी नदी में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में विधानसभा में सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए प्रश्न पुछा कि क्या सरकार गंभीरी नदी के बहाव क्षेत्र एवं नालों पर हो रहे अतिक्रमण विशेष तौर से खसरा संख्या 1719 एवं 1722 के मध्य निजी खातेदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण तथा अनाधिकृत कब्जे एवं नदी व नाले के बहाव क्षेत्र को बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाने का विचार रखती है ? अगर सरकार का जवाब हां है तो कब तक सरकार इस अतिक्रमण को हटायेगी और अगर यदि नहीं हटाना है तो जवाब दे कि क्यों नहीं हटाना चाहती ?