Invalid slider ID or alias.

राजस्थान में आप की सरकार बनती है तो तेली घाणी बोर्ड का गठन किया जाएगा: जिला कॉर्डिंनेटर सुखवाल।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।तैली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के बैनर तले तेली घाणावर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपने के तुरंत बाद ही आप जिला कोर्डिनेटर अनिल सुखवाल ने कहा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने सभी समाज के लोगों का ध्यान रखने का झूठा आश्वासन दिया है उन्होंने जो भी अब तक राजनीतिक नियुक्तियां दी है वे समाजों को ध्यान में रख कर नहीं अपितु अपने चहेतों को पदों का पुरस्कार देने मात्र के लिए की है।
अभियंता अनिल सुखवाल ने तेली समाज को वंचित रखने पर गहलोत सरकार की निंदा करते हुए कहा है कि घाणावार तेली समाज की मांग जायज है और हम इनकी मांग का समर्थन करते हैं।
अभियंता अनिल सुखवाल ने बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बदल बदल कर राज करते हैं और जनता को मात्र झूठे और खोखले आश्वासनों की पोटली पकड़ा देते हैं। अभियंता के अनुसार 2023 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की राजस्थान बनती है तो तेली घाणी बोर्ड का गठन किया जाएगा और इस समाज के हितों की रक्षा की जाएगी।

Don`t copy text!