वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।मिड -डे- मील योजना अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह में दो दिवस प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को कक्षा पहली से आठवीं तक के बालकों को दुग्ध वितरण कार्यक्रम का तहसीलदार गुणवंत लाल माली ने श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में निरीक्षण कर बालकों को उपलब्ध कराए जाने वाले दुग्ध की गुणवत्ता की जांच कर विद्यार्थियों से सप्ताह में नियत दिवस को दूध वितरण होने, बर्तनों की नियमित साफ-सफाई , दूध की मात्रात्मक वितरण व्यवस्था, दुग्ध पाउडर भंडारण व्यवस्था तथा इससे संबंधित रिकॉर्ड संधारण करने के बारे में प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत से जानकारी प्राप्त कर दुग्ध वितरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, शिक्षक करण सिंह भाटी ,अशोक कुमार वैष्णव, रेखा सरूपरिया, विशेष शिक्षक राम रतन जाट, आरपी करिश्मा नामदेव उपस्थित रहे।