Invalid slider ID or alias.

जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबन्दी में 10 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान मक्का की आड़ में ट्रक में अवैध रूप से भर कर ले जा रहे 10 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचुरा को जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एसएचओ निम्बाहेड़ा कोतवाली फूलचन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे मंगलवार को जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से आये एक टाटा ट्रक को रुकवा कर चैक किया तो ट्रक की केबिन के पीछे बॉडी (डाला) पर तिरपाल ढका हुआ होकर रस्से से बंधा हुआ पाया गया। उक्त ट्रक संदीग्ध होने से ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक मे मक्का के कट्टे भरे हुए पाये। मक्का के कट्टो को हटाकर देखा तो कटटो के निचे 46 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 10 क्विंटल 18 किलो 690 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। अवैध अफीम डोडाचूरा व ट्रक को जप्त कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के बरडिया बरखेडा थाना सीतामउ जिला मन्दसोर निवासी 21 वर्षीय अर्जुन बलाई पुत्र मांगीलाल बलाई व 24 वर्षीय मागीलाल पुत्र परसराम बागरी (बागरिया) को गिरफतार किया जाकर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!