Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-रोटरी क्लब लगाएगा नेत्र चिकित्सा शिविर, जरूरतमंदों के लगाए जायेंगे कृत्रिम हाथ

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


मकराना।रोटरी क्लब मकराना की मीटिंग स्थानीय सनराइज पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष एडवोकेट सिकंदर अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मकराना में जरूरतमंदों को देखते हुए नेत्र शिविर करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं टीम गठित की गई। जिसमें रामस्वरूप सोलंकी, नितेश जैन, एक्यू कुरैशी, अजीज गहलोत, राम प्रसाद सैनी एवं कैलाश टांक सदस्य बनाए गए। इस आई कैंप में आर्थिक सहयोग सभी रोटेरियन ने मिलजुल कर आपस में ही किया है। जो कि लाखों में है। ज्ञात रहे हर साल मकराना रोटरी क्लब आंखों के शिविर का आयोजन करती आ रही है। पिछले 8 सालों से तकरीबन 700 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन मकराना रोटरी क्लब करवा चुकी है। 3 दिन तक मकराना रोटरी क्लब नेत्र रोगियों को रखती है, पट्टी खुलने के बाद काले चश्मे एवं दवाइयां देकर नेत्र रोगियों को विदा किया जाता है। जिसमें नेत्र रोगी एवं एक अटेंडर है। इस दौरान कृत्रिम हाथ का प्रस्ताव सर्व सहमति से लिया गया जिसमें जरूरतमंदों के हाथ जो किसी कारणवश नहीं है उनके हाथ बनवा कर मकराना रोटरी क्लब देगी।

इस दौरान रोटरी अध्यक्ष एडवोकेट सिकंदर अली, सचिव प्रकाश प्रजापत, रामस्वरूप सोलंकी, सजाउद्दीन उर्फ लाडू जी गैसावत, नितेश जैन, एक्यू कुरेशी, अ.अजीज गहलोत, रफीक अहमद भाटी, कैलाश टांक, राम प्रसाद सैनी, कमल कंकानी, दिनेश शर्मा, एजी बेहलीम, महमूद हसन सिसोदिया, राजेश गुर्जर, जाकिर हुसैन, जाकिर हुसैन भाटी, अब्दुल कयूम सहित अन्य मौजूद थे।

Don`t copy text!