वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।स्कूलों मे कत्थक नृत्य की प्रस्तुति के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए स्पिक मैके द्वारा सुश्री सृष्टि जुन्नरकर ने पहला कार्यक्रम उमावि धुंधड़का मे आयोजित किया गया।
स्पिक मैके परामर्श दाता चन्दा डांगी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सम्पूर्ण विश्व मे शास्त्रीय नृत्यों की संख्या कुल दस है, उसमे से 9 नृत्य भारत के है तथा दसवां रूस का बेले नृत्य है इस तरह जहाँ तक शास्त्रीय नृत्यों का सवाल है हम विश्व मे सबसे अमीर है। इस दौरान स्कूल के करीब 225 छात्रों ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं कुछ छात्र छात्राओं को कलाकार सृष्टि जुन्नरकर द्वारा कत्थक नृत्य प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद पंडित देवेश्वर जोशी थे, कलाकार परिचय छात्रा नेहा और कविता ने दिया स्कूल प्राचार्य सुख लाल चरेट ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया एवं स्कूल मे पहली बार इस तरह के आयोजन के लिए स्पिक मैके एवं कलाकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्पिक मेके के जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अजय डांगी ने बताया कि बुधवार दिनांक 1 फरवरी को पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे सी एम राइज स्कूल एवं दूसरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे कन्या उमावि मे आयोजित होगा।