वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावा सिटी।उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम लिचाणा में श्री हनुमान बगीची में श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण दास जी महाराज का 150 वां नवदिवसीय जयंती महोत्सव बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है। स्टूडेंट क्लब के सचिव दशरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि जयंती महोत्सव के आठवें दिवस सीताहरण, हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता प्रसंग पर कथा का वादन किया गया हारमोनियम पर बालक दास महाराज, औरगन पर सुनील तिवारी,पेड वादक राजू शुक्ला, तबला वादक मनीष तिवारी, केमरामैन कुलदीप शर्मा वृंदावन, राष्ट्रीय संत श्री राम दास जी महाराज के श्री मुख से संगीतमय रामायण कथा का पठन किया। सहयोगी पाठकर्ता सीताराम दास, सचिन शास्त्री, छोटु शास्त्री के साथ संगीतमय रामायण जी का पठन श्री हनुमान बगीची लिचाणा में किया जा रहा है। इस श्री रामायण कथा श्रवण के इस अवसर पर विरक्त संत श्री श्री 108 श्री गरबीली शरण जी महाराज जयपुर मंदिर वृंदावन धाम, वृंदावन दास जी महाराज वृंदावन, उत्सव समिति अध्यक्ष मालचन्द अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोहन लाल सेन, मनोहर सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर छोटु सिंह,नावां स्टूडेंट्स क्लब सचिव दशरथ सिंह राठौड़, उप सरपंच शिवजी राम कुमावत, ज्योति विद्यालय संचालक सुरेश दाधिच, जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा नागौर देवेंद्र सिंह राठौड़, इन्द्र सिंह, मुकुट सिंह मंड्रेला, गोविंद सिंह, मोहन सिंह, चन्द्रवीर सिंह, श्याम सिंह, जुगल किशोर सिंह हरजी, हरि सिंह, जगमाल सिंह राठौड़, विजेन्द्र सिंह उदयपुर, रघुवीर सिंह, मंदिर पुजारी राम शर्मा, जगमाल सिंह, दशरथ सिंह राठौड़, गोरधन सिंह , जगदीश सिंह, जयदीप सिंह, मनोज पाराशर, गोपाल पाराशर, बलवीर सिंह, गौ रक्षक गोपाल सिंह शेखावत,मदन सिंह बजारी, राम बाबू सिंह वृंदावन, ईश्वर सिंह, श्रवण सिंह, मोहन सिंह, भीम सिंह, उपेन्द्र सिंह कांकरिया, सत्यवीर सिंह, पूरन सिंह, जितेंद्र सेन, सुन्दर पाल सिंह ,अरूण बिहार, भंवर सिंह सांखला, ललिता कंवर, आनंद कंवर, प्रेम कंवर, किरण कंवर, रेणु कंवर, पुष्पा कंवर, प्रकाश कंवर, मधु पाराशर, शारदा देवी सेन, शारदा पुरोहित आदि श्रद्धालु नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री विरक्त संत श्री गरबीली शरण जी महाराज जयपुर मंदिर वृंदावन धाम,राधा रसिक मंडल जयपुर मंदिर वृंदावन धाम के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु भक्त आते हैं। इस पावन अवसर पर अठ्ठारह दिवसीय 63 वीं ब्रजधाम चौरासी कोस पैदल यात्रा जो इस वर्ष 16 फरवरी 2023 से 05मार्च, 2023 तक चलने वाली यात्रा का भी श्री श्री 108 विरक्त संत श्री गरबीली शरण जी महाराज के श्री मुख से आगाज होता है। इस अवसर पर राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश और हरियाणा के श्रद्धालु इस श्री हनुमान बगीची लिचाणा में दर्शनार्थ आते हैं। मुख्य यजमान मनोहर सिंह और उनके परिवार की ओर से आज भंडारा किया गया।