चिकित्सा विभाग ने शुरू किया स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा कुष्ठ रोग जागरूकता रथ और रैली को किया रवाना।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने कुष्ठ रोग दिवस पर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कुष्ठ रोग जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली को नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दो जागरूकता रथों एवं एएनएम टीसी की छात्राओं की रैली को रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार से “स्पर्श” कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा शुरू किया हैं, जो 13 फरवरी तक चलेगा। जिले के विभिन्न उपखण्डो में भी विभिन्न आयोजनों द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता का प्रसार किया जाएगा।
अभियान के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. जोगेष भारद्वाज ने बताया कि जागरूकता पखवाड़े में स्वास्थ्यकर्मी व आशा सहयोगिनी घर घर जाकर कुष्ठ रोग की पड़ताल करेंगे। पखवाड़े के दौरान शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, समूह चर्चा जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी व कुष्ठ रोगियों की खोज हेतु सर्वे कार्य भी किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारी है, समय पर इलाज करवाने से कुष्ठ रोग पूर्णतया ठीक हो जाता है लेकिन यदि इसके उपचार में लापरवाही बरती जाए, तो अंग विकृति आ सकती है। रैली के बाद जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अनिल जॉर्ज ने छात्राओ को कुष्ठ रोग के लक्षण, बचाव, उपचार, नियंत्रण तथा रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग एम डी टी (कुष्ठ निवारक औषधि) लेने पर पूरी तरह ठीक हो जाता है। इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग के इलाज में 6 से 12 महीनों का वक्त लग सकता हैं।
इस अवसर पर डीपीएम- विनायक मेहता, शफीक इकबाल, डॉ मुनैश बैरवा, राजेन्द्र खटीक, खुशवंत कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक, कमलेश धाकड, कमलेश शाक्यवाल सहित अन्य कार्मिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।