Invalid slider ID or alias.

जिले के 15 हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को किया जाएगा हेलमेट वितरण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की पहल एवं श्री सांवलिया मंदिर ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं सहयोग से जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों में हेलमेट जागरूकता एवं वितरण का अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के 50 युवकों को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण के बाद दिए जाएंगे हेलमेट।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला पुलिस की पहल पर श्री सांवलिया मंदिर ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं सहयोग से जिले की सभी 299 ग्राम पंचायतों में हेलमेट जागरूकता एवं वितरण के अभियान के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश पुरोहित चित्तौड़गढ़, एएसपी अर्जुन सिंह, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी व अन्य हित धारक विभाग, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओ पी बैरवा, समस्त पुलिस वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़, समस्त खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति जिला चित्तौड़गढ़ सम्मिलित हुए।
बैठक में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजमेर वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा समस्त विभागों को हेलमेट वितरण एवं सड़क सुरक्षा अग्रदूत के चयन के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई। जिले में लगभग 15000 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों का चयन किया जाएगा तथा सभी ग्राम पंचायतों में 50-50 युवाओं को सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिया जाकर हेलमेट वितरण किए जाएंगे। ये सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूत आमजन में सड़क दुर्घटना के समय घायल की मदद करने, यातायात के नियमों का पालन करने, लोगो को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने संबंधी जागरूक करने का कार्य करेंगे।

Don`t copy text!