Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-गणतंत्र दिवस पर काव्य गोष्ठी में कवियों ने देर रात तक बहाई काव्य सरिता।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निंबाहेड़ा। मेवाड़ प्रेस क्लब के तत्वावधान में पेंशनर्स समाज भवन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित राष्ट्रीयता से ओतप्रोत काव्य गोष्ठी का श्रोताओं ने देर रात्रि तक जमकर लुत्फ उठाया। काव्य गोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सिरवी पुनाडिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.जे.एम.जैन की अध्यक्षता एवं क्लब के संरक्षक मानवेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बार संघ अध्यक्ष रवि कुमावत, उपाध्यक्ष अबरार अहमद, वंडर सीमेंट एजीएम सीएसआर हेड हेमेंद्र सिंह झाला, लाईजनिंग ऑफिसर शैलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में क्लब के अध्यक्ष मदननाथ सोनीगरा, उपाध्यक्ष रजनीश गोठवाल, महामंत्री मनोज सोनी, सचिव राकेश पहाड़िया, कोषाध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, संगठन मंत्री एस.एस.अग्रवाल एवं मंचासिन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की विधिवत् शुरुआत की, तत्पश्चात आयोजन में उपस्थित कवि-कवयित्रियों का मेवाड़ी परम्परा अनुसार स्वागत सत्कार किया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित काव्य गोष्ठी में कविगण डॉ. मुकुंद भट्ट, प्रहलाद क्रांति, वाजिद अली, संध्या पंवार, श्रीपाल सिसोदिया, कृष्णा वैष्णव, प्रतीक जैन, पंकज झा, जमील अहमद, प्रियंका सोमानी, शाहनवाज, कीर्ति जैन पाटोदी, राजेश गांधी, राकेश राजगुरु, वंदना प्रजापति, शिखा झा, डॉ. रवीन्द्र उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत विविध-विधाओं के साथ एक से बढ़कर एक काव्य प्रस्तुतियां रखीं गई। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. मुकुंद भट्ट ने एवं क्लब प्रवक्ता नरेश मेनारिया ने किया। आभार महामंत्री मनोज सोनी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बार संघ सचिव अभय सर्वा, कोषाध्यक्ष शंभूलाल तेली, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सोमानी, सहसचिव वसीम अहमद, पत्रकार अजय मंगनानी, दिलीप बक्शी, खुर्शीद एजाजी, अशरफ मेव, सुरेश नायक, मोइन खान, भागचंद वच्छानी, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष आरती शर्मा, नारी प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्या सिम्मी खान, दिगंबर जैन समाज से ललित जैन, रौनक जैन, दिवाकर जैन समाज से राजकुमार जैन, विश्व हिंदू परिषद से नवजीत जैन, ज्योतिर्विद संजय शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, मुकेश वैष्णव, गुलाम रसूल अहमद, शिक्षाविद् मोहनलाल पीरा सहित बड़ी संख्या में नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, पेंशनर्स, पत्रकार, कवि, साहित्यकार एवं प्रबुद्धजनो ने देर रात्रि तक राष्ट्रीयता से भरे कोमी एकता के परिचायक कवि-शायरो की रचनाओं को सुना और मुक्त कंठ से सराहा।

Don`t copy text!