वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@श्री पवन मेहर।
रावतभाटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा के तहत 27 जनवरी को प्रात 11 बजे पूरे देश में करोड़ों बच्चों के साथ परीक्षा में तनाव को कम करने को लेकर चर्चा करेंगे। इसी के तहत चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रावतभाटा संयोजक रौनक चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा के समय विशेषकर उच्च माध्यमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों में होने वाले तनाव को कम करने के लिए उनसे बात करते हैं। इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के रावतभाटा में भी सभी स्कूलों में इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत अधिकतम विद्यालयों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के समय होने वाले तनाव कम करने के लिए किताब भी लिखी है। एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक विद्यार्थियों में तनाव कम करने का काम करती है।