वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाश्मा।क्षेत्र के पारी, अनोपपुरा, सांवलिया खेड़ा के किसानों ने एकजुट होकर एकता का परिचय दिया एवं डोडा चूरा नष्टीकरण के विरोध में पारी गांव में एकत्रित होकर जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। किसानों की प्रमुख मांगे है कि डोडा चूरा सरकार मुआवजा देकर खरीदे एवं फिर उसे नष्ट करें तथा सरकार ने 4 साल का जो डोडा चूरा मांगा है वह किसानों के पास उपलब्ध नहीं हैl पिछले वर्षों का डोडा चूरा नष्ट हो चुका हैl इस वर्ष का डोडा चूरा पर जो किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैंl
इस अवसर पर भूपालसागर प्रधान हेमद्र सिंह राणावत, उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, शंभू लाल जाट ,मोहनलाल जाट गोवर्धन जाट, मोहन जाट आदि ने संबोधित किया जिसको लेकर अधिकारियों ने किसानों की मांग को लेकर आगे सरकार तक पहुंचाने एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।