वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
डूंगला।चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड मुख्यालय पर मदर टेरेसा महिला मंडल राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर के नेतृत्व में स्वास्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें निबंध, पोस्टर, नृत्य, संगीत, भाषण, रंगोली का आयोजन किया गया। भागवती तेली ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था और प्रतिवर्ष सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाया जाता है उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्र सेनानी रहे जिनसे अंग्रेज थर थर कांपते थे उन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए जो देशवासियों को हमेशा से प्रेरित करते रहे हैं आज पूरा देश उनकी 126 जयंती मना रहा है उनके सकारात्मक संदेश हमारे मुश्किल दौर में हमारा हौसला बढ़ाते हैं नेता जी का जन्म 23 जनवरी को हुआ था भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
स्वस्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुकेश जणवा, वार्ड पंच भागवती तेली, माया व्यास, श्वेता सामर, विनोद लोहार, अनीता लोहार, कृष्णा लोहार, सविता कुंवर, निकिता जैन, शिवानी नाई, रतन देवी मीणा उपस्थित आदि थे।
कार्यक्रम के अंत में आभार श्वेता सामर ने किया। कार्यक्रम का संचालन राम गोपाल वैष्णव ने किया।