Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा -पिता श्री ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।

निंबाहेड़ा। सेवा केंद्र प्रभारी बीके शिवली दीदी ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का आज 54 वा स्मृति दिवस है जिसे आज सेवा केंद्र पर सभी भाई बहनों ने सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे तक योग तपस्या भट्टी कर अपने सच्चे मन के श्रद्धा सुमन अर्पित कर सच्चे दिल से प्यारे ब्रह्मा बाबा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया। बी के शिवली दीदी ने बताया कि पिताश्री का स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। चित्तौड़गढ़ सेवा केंद्र प्रभारी बीके आशा दीदी ने बताया कि पिता श्री ब्रह्मा बाबा का जीवन त्यागी तपस्वी जीवन रहा उनका लौकिक नाम दादा लेखराज था बहुत बड़े हीरे जवाहरात के व्यापारी रहे पर जब परमपिता परमात्मा ने उनके द्वारा इस सृष्टि परिवर्तन का यह दिव्य कार्य प्रारंभ किया तो उन्होंने अपना तन मन धन और जन सबकुछ ईश्वरीय सेवा के अर्थ समर्पित कर दिया उन्होंने कभी भी अपने जीवन में फिर धन को हाथ भी नहीं लगाया और बिल्कुल निमित्त भाव निर्माण भाव के साथ इस विश्वकल्याण की सेवा की ओर अग्रसर हो गए बीके आशा दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा निरंकारी और निर्विकार स्थिति में रहे उनके जीवन में कभी भी काम क्रोध लोभ किसी भी प्रकार के विकार का अंश मात्र भी उन्होंने नहीं रहने दिया अपनी सच्ची साधना के द्वारा तपस्या के द्वारा उन्होंने इन सभी विकारों पर जीत प्राप्त की परमपिता परमात्मा शिव बाबा से शक्तियां लेकर पूरे विश्व कल्याण की सेवा के लिए उन्होंने अपना जीवन सर्वस्व निछावर कर दिया आशा दीदी ने बताया कि पिता श्री ब्रह्मा बाबा के मन में सदैव ही नारियों के प्रति एक अलग सम्मान रहा है तो जिस समय हमारे देश में नारियों की स्थिति अत्यंत ग्लानि भरी थी उस समय परमात्मा शिव बाबा की आज्ञा के अनुसार पिता श्री ब्रह्मा बाबा ने इस पूरी संस्था का संचालन जगदंबा सरस्वती के हाथ में सौंपा और आज तक भी पूरे विश्व में केवल एक मात्र यही संस्था है जो कि नारियों के द्वारा संचालित है आशा दीदी ने बताया कि ब्रह्मा बाबा के जीवन से हम सभी को अपने जीवन को सफल बनाने उन्नति को करने की बहुत अच्छी प्रेरणा मिलती है मीना दीदी ने बताया कि हम अवश्य ही ब्रह्मा बाबा के पद चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को सुखमय शांति में मना सकते हैं अनीता दीदी ने कॉमेंट्री के द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया बीके मधु दीदी ने भी पिता श्री ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र को बताते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को बताया कि हमें भी उनके सामान अवश्य ही अपने जीवन को बनाना है इस कार्यक्रम में बिके शिवली दीदी ने भी पिता श्री ब्रह्मा बाबा की निमित्त एक सुंदर कविता का प्रस्तुतीकरण दिया बीके बाला बहन ने बताया कि हमें अपने जीवन में से बुराइयों को छोड़कर सद्गुणों को धारण करना है बीके रामेश्वरी बहन ने भी आत्मा के स्वमानो का अभ्यास कराया इस कार्यक्रम में नगर के चेयरमैन साहब सुभाष जी शारदा पार्षद ओमजी बाहेती वर्षा कृपलानी बहन नारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सिम्मी खान बिहारी लाल सोलंकी यू एस शर्मा मां कृपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष एकता मराठा और अंबालाल पाराशर आदि महानुभाव ने भी पिता श्री ब्रह्मा बाबा को अपने सच्चे श्रद्धा सुमन अर्पित किए श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों में नहीं भी पिता श्री ब्रह्मा बाबा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर संकल्प लिया कि हम भी अपने जीवन को पूरे विश्व सेवा के लिए सदैव समर्पित करने के लिए अग्रसर रहेंगे फिर सभी को प्रसाद वितरित किया।

Don`t copy text!