वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 18 से 24 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ एवं हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीयों, महिला एवं पुरूषों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई गई। साथ ही, सभी ने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं के पक्ष में सुरक्षित एवं सकारात्मक माहौल बनाने, बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने, दहेज, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं का विरोध करने तथा बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, समृद्धि पर सामुहिक प्रयास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधान देवेंद्र कुंवर, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश तंवर, ब्लॉक विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र टीम महिला सुपरवाईजर्स, साथिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।