Invalid slider ID or alias.

कपासन-जुबिलेंट कंपनी द्वारा सुरपुरी विद्यालय को हाईटेक बनाने हेतु टीवी प्रिंटर एवम् लैपटॉप भेंट।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन @ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरपुरी को जुबिलेंट कंपनी द्वारा बालकों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु स्मार्ट एल ई डी टी वी, वाई फाई प्रिंटर एवम लैपटॉप भेंट किया।
प्रधानाध्यपक नाना लाल जाट ने बताया कि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की उतरोतर वृद्धि हेतु जुबिलेंट कंपनी की टीम से संपर्क किया। टीम ने विद्यालय को उक्त तकनीकी गुणवत्ता युक्त लैपटॉप प्रिंटर व टीवी भेंट की। इस अवसर युवा एवम उभरते राजनेता भामाशाह दिनेश चन्द्र जाट पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने विद्यालय एवम छात्र छात्राओं को हर समय प्रेरणा देते हुए भामाशाह के रूप में आर्थिक योगदान प्रदान किया।
इस अवसर पर सुरेश कुमार, शशिपाल बैरवा, जनार्दन सुथार, राजेश कोकवाल, नरेंद्र सैनी, शीला जाट, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!