वीरधरा न्यूज़। कपासन @ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। ध्रुव रिचर्स मीडिया हरियाणा टीम ने कपासन विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेकर राजनेतीक समीकरण जानने का सर्वे पब्लिक व्यूज के जरिए लिया। कपासन विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति राशमी, भूपालसागर, कपासन एवम भदेसर पंचायत समिति की बारह ग्राम पंचायत क्षेत्र आता है। सर्वे टीम तुषार जानी, चौहान राहुल, परमार एकता के सर्वेक्षण के अनुसार राशमी पंचायत समिति से वर्तमान विधायक अर्जुन लाल जीनगर पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वही भाजपा से प्रधान दिनेश बुनकर की लोकप्रियता के आंकड़े बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार भूपालसागर पंचायत समिति एवं कपासन पंचायत समिति से विधायक अर्जुन लाल जीनगर की लोकप्रियता बरकरार नजर आ रही है। ऐसे में भाजपा के प्रतिद्वंदी पैनल में दिनेश बुनकर का नाम अग्रणी आ रहा है। कांग्रेस पार्टी का राजनेतिक समीकरण पर नजर डालें तो पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा भूपालसागर पंचायत समिति में पिछड़ते नजर आ रहे तो वही आनंदी राम खटीक की लोकप्रियता का ग्राफ आगे बढ़ता नजर आ रहा है। वही कपासन पंचायत समिति में पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा की लोकप्रियता बरकरार नजर आ रही है। राशमी पंचायत समिति एवम् भदेसर पंचायत समिति स्थानीय युवा शिक्षित उम्मीदवार के रूप में नया चहेरा की आस लगाए बैठी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के सार गर्भित परिणाम पर नजर डालें तो भाजपा से अर्जुन लाल जीनगर की पक्की जीत के आसार हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शंकर लाल बैरवा प्रथम पायदान पर नजर आते दिख रहे हैं दूसरे पायदान पर आनंदी राम खटीक की आस युवा टीम लगाए बैठी है। वहीं कांग्रेस की युवा टीम एवम वरिष्ठ कांग्रेसी बाहरी प्रत्याशी को पूरी तरह से नकारते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस से सर्वे के आंकड़ों के रूप में रालोपा प्रत्याशी शान्ति लाल धोबी का भी विकल्प मांगा जा रहा है यदि कांग्रेस शान्ति लाल धोबी को अपने कैंपेन से लाती है तो पब्लिक का रुख क्या रहेगा इस पर भी रूझान देखा जा रहा है। वहीं स्थानीय फील्ड वर्कर एवम शिक्षित युवा चहेरे के रूप में रोशन लाल रेगर का नाम भी लोकप्रियता में बढ़ता नजर आ रहा है।