Invalid slider ID or alias.

साढ़े 30 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित 61 हजार 700 रुपये नगद जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने रुपारेल नदी तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से 30 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के साथ 61 हजार 700 रुपये नगद जब्त कर दो आरोपियों सेठाराम व रंगलाल जाट को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी पारसोली महेंद्र सिंह के नेतृत्व मे मादक पदार्थो का परिवहन करने वाले संदिग्धो पर नजर रखी जा रही थी।
मुखबिर से सूचना मिली कि सालेटिया ग्राउण्ड पारसोली की तरफ से रुपारेल नदी तिराहा की ओर से एक कार टोयोटो इटियोस आ रही है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ लेकर दो व्यक्ति आ रहे है। सूचना पर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह मय जाप्ता एएसआई उदयलाल, कानि सीताराम, नरेन्द्र, गिरिराज, जितेन्द्र के रुपारेल नदी तिराहे पर पहुंचा एवं नाकाबंदी शुरु की। नाकाबंदी के दौरान सालेटिया ग्राउण्ड की तरफ से कार टोयोटा इटियोस तेज गति से आई, जिसमें से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे, जिनको पुलिस जाप्ता द्वारा पकडा गया। कार की नियमानुसार तलाशी के दौरान कार से 30 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के 3 कट्टे मिले। दोनो आरोपियों की तलाशी में 61,700/- रुपये नगद भी बरामद हुए। अवैध अफीम डोडाचूरा एवं कार को जप्त कर आरोपी अजमेर जिले के बुबानी थाना गेगल निवासी सेठाराम पुत्र झंवरीलाल उर्फ जवरीलाल प्रजापत व जाटली थाना गेगल जिला अजमेर निवासी रंगलाल पुत्र भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। थाना पारसोली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!