माताजी की ओरडी के ढाई दर्जन युवाओं ने राज्यमंत्री के निवास स्थान पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर चित्तौड़गढ़ की गिलुंड ग्राम पंचायत के माताजी की ओरडी गांव के 30 युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
नवरतन जीनगर ने बताया की कुंभानगर स्थित निवास स्थान पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के समक्ष नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की उपस्थिति में पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत, विक्रम सिंह शक्तावत के नेतृत्व में ढाई दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने युवाओं को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, पार्टी ग्रहण करने पर युवाओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों वर्गों सम्प्रदायों जातियों का सम्मान करती है पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है और समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने भाजपा पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से झूठ बोलकर किसानो को भ्रमित कर वोट लेने का आरोप लगाया। युवाओं ने कहा की केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान मंहगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ देश जोड़ने का कार्य कर रहे है और भाजपा देश तोड़ने का काम करके देश का माहौल खराब करने पर तुली हुई है इन सब बातों से घबराकर देश हित में राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए ह्रदय मन से भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
स्थानीय कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ता जगदीश धाकड़, गोरीलाल गुर्जर, चुन्नीलाल, पार्षद नरेश धाकड़, कन्हैयालाल माली की मौजूदगी में मुकेश धाकड़, रमेश धाकड़, उदयलाल धाकड, उत्तम धाकड़, योगेश धाकड़, कालू धाकड़, कालू गुर्जर, प्रमोद धाकड़, उदय धाकड़, देवीलाल गुर्जर, राधेश्याम धाकड़, पप्पू धाकड़, संजय धाकड़, मुकेश धाकड़, शंकर धाकड़, कालू गुर्जर, कन्हैया कुमार, शंभू धाकड़, बालू लाल धाकड़, प्रकाश धाकड़, बाबूलाल धाकड़, उदय लाल गुर्जर, पप्पू लाल गुर्जर, भंवर धाकड़, शंभू गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया जिसका कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए कहा पार्टी के साथ जुड़ने वाले कांग्रेस जनो के हितो की रक्षा की जायेगी।