Invalid slider ID or alias.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- अंतिम प्रकाशन पर बैठक का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया गया। इसी संबंध सोमवार को कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में एक बैठक का आयोजन रखा गया, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी गितेश श्री मालवीय द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन हेतु आंकड़ों की जानकारी प्रदान की गई और आपत्तियां मांगी गई जिस पर सभी दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन पर सहमति दर्ज कराई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की इस बार नए नाम जोड़ने में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा तो वहीं लगभग 92 प्रतिशत तक मतदाताओं ने स्वेच्छा से मतदाता सूची में अपने आधार नंबर को लिंक करवाया है।
जिलें की पांचों विधानसभाओं में कुल 6 लाख 67 हजार 98 पुरूष और 6 लाख 55 हजार 469 महिलाओं के साथ कुल 13 लाख 45 हजार 948 के नाम मतदाता सूची में अंकन के लिए अंतिम सूची तैयार की गई जिनमें से महिलाओं और पुरुषों के मिलाकर कुल नए जोड़े गए मतदाताओं के नामों की संख्या 46 हजार 269 रही जिन्हें अब प्रकाशन के लिए अंतिम रूप दे दिया गया है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर चंद्र शेखर शर्मा, आम आदमी पार्टी से जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल एवं बहुजन मुक्ति पार्टी से रामकुमार चावला ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई अन्य दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस सहित अन्य पंजीकृत पार्टियों के प्रतिनिधि बैठक में नहीं पहुंचे।

Don`t copy text!