वीरधरा न्यूज़। जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स छात्रा क्रीड़ा प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण 6 जनवरी से 9 जनवरी तक में भामाशाह द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल माली खेड़ा भोपाल सागर में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स छात्रा प्रतियोगिता का कैंप चल रहा जिसमें भामाशाह तिलकेश आचार्य शारीरिक शिक्षक एवं संघ संरक्षक और जिला शारीरिक शिक्षक वाकपीठ अध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को एक-एक कंबल दे कर के उनको इस सर्दी के मौसम में बचाव हेतु वितरित की गई तथा उनके द्वारा छात्राओं को यह आश्वासन भी दिया गया कि आप चित्तौड़ जिले का नाम राजस्थान पर गौरवान्वित करें अपने गांव का नाम गौरवान्वित करें अपने पिता माता का नाम विद्यालय का नाम जिससे हमारे जिले की प्रतिभा का नाम हो उसमें किसी भी प्रकार की अगर इन बालिकाओं की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो तिल केश कुमार जी के द्वारा इन बालिकाओं को सहायता प्रदान की जावेगी।
इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं दलापति संतोष कुमार भट्ट सचिव मोहनलाल छिपा संरक्षक महेंद्र सिंह राणावत सदस्य के रूप में खुबलाल मेनारिया भगवती लाल मेनारिया महेंद्र पटवा राजमल चौहान प्रशिक्षण के प्रभारी विमला जीनगर पुष्पा उपाध्याय सभी शारीरिक शिक्षक साथियों के साथ इस विद्यालय के प्रधानाचार्य लादू लाल जयसवाल वित्त के प्रधानाचार्य कमलेश खटोड़ एवं स्टाफ के सभी साथियों द्वारा भी इन बालिकाओं को पूर्ण रूप से आवाज भोजन सभी की व्यवस्थाएं करके जो सहयोग दिया उसके लिए विद्यालय परिवार को शारीरिक शिक्षक संघ शाखा भूपालसागर की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार यह चित्तौड़ जिले की टीम राज्य स्तर के लिए 10 जनवरी को जालौर के लिए प्रस्थान करेगी।