वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर-जीवन सुधार के लिए सत्संग करना आवश्यक है जब तक जीवन में सत्संग नही होगा जीवन सफल नहीं हो सकता। सत्संग में बच्चों को भी लेकर जाना चाहिए जिससे उनका अभ्यास होगा और वे संस्कारवान बनेंगे जिससे अच्छे समाज का निर्माण होगा व माता पिता का बुढ़ापा सुधरेगा जीवन सुरक्षित एवं धन्य होगा। आस्था का प्रतिफल किसी न किसी रूप में अवश्य मिलता है इसलिए आस्था जरूरी है कोई भी नियम हम लेते हैं तो उसका पूर्ण रूप से पालन करना आवश्यक है। तीर्थ यात्रा समय रहते कर लेनी चाहिए तो ही सार्थक है। जब तक शरीर स्वस्थ है तब तक यात्राएं हो जानी चाहिए जब शरीर ही साथ नहीं देगा तब यात्रा संभव कैसे होगी। महिलाएं जल्द नाराज होती है लेकिन जल्द खुश भी हो जाती है महिलाओं की याददाश्त बहुत तेज होती है महिलाएं ह्रदय से जीती व पुरुष बुद्धि से जीते है। हरि सुमिरन करते रहो जिव को हरी से कभी विमुख नहीं होना चाहिए। यह विचार पंडित भीमाशंकर शास्त्री के द्वारा अनगढ़ देव तीर्थ स्थल पर शनिवार को भागवत कथा के दौरान कहे। उन्होंने कथा में उपस्थित श्रोता गणों से 7 दिन कथा के बदले कुछ मांग की जिसमें उन्होंने बताया मुझे नोट वोट और सपोर् मत दो मुझे अपनी खोट जरूर देकर जाओ अच्छाई के हीरे को महत्व दो बुराई के कोयले को मत ढूंढो जैसे सागर में कोई व्यक्ति हीरा ढूंढता है तो कोई व्यक्ति मछली ढूंढता है दोनों को प्राप्त होता है लेकिन दोनों का लक्ष्य अलग अलग होता है इसलिए भागवत रूपी हीरे को महत्व देकर जीवन में उतार कर इसे जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। भागवत कथा के दौरान अनगढ़ देव संस्थान समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित पंडित गण एवं भामाशाह ओं का सम्मान किया गया।
राज्यमंत्री ने धर्म सभा में लिया भाग
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अनगड बावजी तीर्थ स्थल पर चल रही भागवत कथा में संत का आशीर्वाद लिया तथा यहां पर पैनारोमा की घोषणा एवं स्वीकृति के बाद अमरा भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल रामथली ने साफा बंधा कर स्वागत किया इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि समाज की धर्म के प्रति अच्छी आस्था है तथा अनगढ़ बावजी विकास में किसी तरह सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल सचिव भेरूलाल हजारीलाल कालू लाल करेड़िया सरपंच कालू लाल जिलाध्यक्ष कालूलाल, पुजारी मांगीलाल घनश्याम महुडीया शंभूलाल रतनलाल उपस्थित थे।